मिर्ज़ापुर थाना साइबर क्राइम ने बरकछा बी0एच0यू0 साउथ कैम्पस में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम की दी जानकारी
मिर्ज़ापुर थाना साइबर क्राइम ने आज बरकछा के राजीव गाँधी साउथ कैम्पस बी0एच0यू0 में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम सम्बंधित जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन कर जागरूक किया, कैम्पस के तमाम शिक्षक व छात्र छात्राओं द्वारा साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया, इस कार्यशाला में साइबर क्राइम थाना मिर्ज़ापुर के अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा साइबर अपराध के प्रकार की जानकारी देते हुए बताया कि इनसे कैसे बचा जाये, डिजिटल गिरफ़्तारी, फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध एवं साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930 साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे किया जा सकता है, पूरी जानकारी दी ,