मिर्ज़ापुर सम्बन्धो को सच्चे दिल से निभाने वाले मड़िहान विधायक हाल चाल लेने सोनभद्र के रेनुकूट पहुंचे
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ऐसे ही ही नही लोगो के बीच लोकप्रिय है, ऐसे ही नही जन जन के दिलो में राज करते है, विधायक जी का जिससे भी सम्बन्ध बना, वो उस बने सम्बन्धो को निभाने के लिए प्रदेश के किसी भी जनपद में पहुंच जाते है, इसका जीता जागता उदाहरण वैसे तो कई बार देखनो को मिला है, आज विधायक जी राजगढ़ के ग्राम कोनभरुहवा में बिजली विभाग के अवकाश प्राप्त अवर अभियंता सम्मन पाल से मुलाकात करने उनके आवास जनपद सोनभद्र के पिपरी, रेणुकूट पहुंच गए, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनसे शिष्टाचार मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया, उसके बाद विधायक जी सोनभद्र के भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल के निवास गांव कुदरी, म्योरपुर पर पहुंचकर उनके पुत्र के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर वापस क्षेत्र में भ्रमण पर निकल पड़े ,