मिर्ज़ापुर सावन के चौथे सोमवार को भक्तों ने शंकर भगवान का दर्शन पूजन कर किया जलाभिषेक
मिर्ज़ापुर जनपद में सावन के चौथे सोमवार को भगवान शिव के हर मंदिर में सुबह से ही भक्तों भगवान शंकर, भोले बाबा का भक्तो ने दर्शन पूजन कर गंगा जल से जलाभिषेक किया , जनपद के हर मंदिर पर दर्शन पूजन करने वालो की भारी भीड़ देखी गयी , हर कोई महादेव भगवान शंकर का दर्शन पूजन कर जल चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने के लिए प्रार्थना करता रहा , आज सावन के चौथे सोमवार को सुबह से ही शिव मंदिरो में भक्तो का जनसैलाब दिखाई पड़ा, हर भक्त हाथों में जल लेकर आगे बढ़ते रहे , भगवान भोले नाथ के हर मंदिर आज हर हर महादेव से गूँजमान रहा , भक्तों के अन्दर दर्शन पूजन करने को लेकर सावन के चौथे सोमवार को एक अलग उत्साह देखने को मिला , भक्त बेल पत्र, चढ़ाकर दूध, व गंगाजल से भगवान शंकर का जलाभिषेक कर प्रार्थना करते आगे बढ़ते रहे ,