मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र से 20 हजार का इनामिया गैंगेस्टर मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार तमंचा कारतूस बरामद
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र से पुलिस ने 20 हजार के इनामिया गैंगेस्टर एक्ट मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लालगंज क्षेत्र के ग्राम तुलसी ओवर ब्रिज के पास से धारा-3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम के मामले में 20 हजार के फरार इनामिया अभियुक्त सलमान पुत्र असगर अंसारी ग्राम फतेहपुर थाना कोतवाली चंदौली जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक देशी तंमचा 12 बोर, जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ, पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा ,