मिर्ज़ापुर कोतवाली देहात क्षेत्र से जिला बदर अपराधी को पुलिस ने धरदबोचा
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार अभियुक्त सोनू पुत्र तोलन उर्फ राजकुमार निवासी राजापुर थाना कोतवाली देहात को अपर जिलाधिकारी के आदेश दिनांकितः 26.07.2025 के अनुसार 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था, जो जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर निवास कर रहा था, मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से जिला बदर अभियुक्त सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपी पर धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय से जेल भेजा गया ,