मिर्ज़ापुर साइबर क्राइम सेल ने बताया साइबर क्राइम करने वाले फ्राड से कैसे बचा जा सकता है
मिर्ज़ापुर साइबर क्राइम सेल ने आज लोगो को जागरूक करने के लिए साइबर क्राइम करने वाले फ्राड से कैसे बचा जा सकता है , इस बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा किया , 1- अनजान नंबर से कॉल आने पर आपको सावधान रहने की जरूरत है , हैकर्स आज कल सिम स्वैप कर बैंक खाते से पैसे निकाल ले रहे हैं , 2- कॉल करके कस्टमर को बताया जाता है कि कस्टमर केयर की तरफ से है और यूजर को कहा जाता है कि नेटवर्क में प्रॉब्लम है जहां यूजर से 1 दबाने को कहा जाता है और आपका सिम स्वैप हो जाता है , ऐसे काल से बचें , 3- किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे कस्टमर केयर के नंबर पर ही संपर्क करें , एटीएम कार्ड फ्रॉड से कैसे बचें , 1- अपना एटीएम कार्ड किसी भी अन्य व्यक्ति को कदापि ना दें और ना ही किसी से सहायता लें , 2- एटीएम बूथ के अंदर पैसा निकालते समय पिन हमेशा अपनी हथेली से छिपाकर डालें , 3- जब भी पैसा निकालने जाए किसी अनजान व्यक्ति को बूथ के अंदर प्रवेश न करने दें , 4- वही एटीएम प्रयोग करें जहां गार्ड मौजूद हो , डेबिट क्रेडिट कार्ड स्वाइप कार्ड में होने वाले फ्राड से बचने के लिए , 1- कार्ड स्वैप मशीन का प्रयोग स्वयं करें किसी अन्य व्यक्ति को स्वैप के लिए ना दें , 2- शॉपिंग मॉल , होटल , पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल करते समय विशेष ध्यान दें , 3- कार्ड स्वैप मशीन इस्तेमाल करते समय हिडन कैमरा एवं स्क्रीमर का ध्यान रखें , 4- स्वाइप मशीन के अलावा किसी अन्य डिवाइस पर कार्ड स्वाइप ना करें , बायोमेट्रिक फ्रॉड 1- साइबर अपराधी आपके अंगूठे का क्लोन बनाकर AEPS के माध्यम से पैसे निकाल ले रहे हैं , 2- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना अंगूठा किसी भी फॉर्म पर लगाने मत दें , 3- ग्राहक सेवा केंद्रों पर आधार पेमेंट के माध्यम से पैसा निकालते समय अपने अंगूठे का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें , 4- आधार कार्ड , पैन कार्ड , राशन कार्ड के नाम पर कई बार फिंगर स्कैनर पर अपने अंगूठे को स्कैन न कराएं , यूपीआई फ्रॉड 1- मोबाइल फोन पर अज्ञात यूपीआई लिंक कदापि ओपन ना करें , 2- किसी के कहने पर कोई भी लिंक या मैसेज किसी अन्य मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड ना करें , 3- अज्ञात ऑनलाइन क्यू0आर0 कोड को स्कैन कदापि न करें , 4-अपना यूपीआई पिन किसी अनजान यूपीआई लिंक पर ना डालें , फोन कॉल बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें 1- आपका खाता /एटीएम बंद हो गया है क्या इसे आप चालू करना चाहते हैं , इस तरह के फोन कॉल से बचें , 2- बोनस प्वाइंट, रिवार्ड प्वाइंट, कैशबैक आदि लुभावने ऑफर के लालच में अपने बैंक डिटेल फोन पर शेयर ना करें , 3- अपने फोन पर आए ओ0टी0पी0 को किसी से साझा ना करें ,