मिर्ज़ापुर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध संतान के सुख सौभाग्य समृद्धि की कामना किया
मिर्ज़ापुर जनपद के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में आज व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध देकर संतान के सुख सौभाग्य और उनके समृद्धि की कामना किया , छठ पूजा जनपद में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया , मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के बरियाघाट , नारघाट , पक्का घाट जैसे तमाम घाटों के साथ अहरौरा क्षेत्र के सहुवाइन का पोखरा , पियरवा पोखरा , राम सागर सरोवर , सहित अन्य स्थानों पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्ध देकर पूजा अर्चना किया , धर्म शास्त्रों के अनुसार छठ में भगवान सूर्य देव की अराधना की जाती है , जिसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत रख्खा जाता है , संतान के सुख-सौभाग्य, समृद्धि, और सुखी जीवन की कामना के लिए छठ पूजा की जाती है , छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है , इसके बाद खरना अर्घ्य और पारण किया जाता है. खरना के दिन चावल और गुड़ की खीर बनाई जाती है , उसके पश्चात सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा समाप्त हो जाता है ,