मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में दो पुत्रो ने जमीनी विवाद में अपने पिता को पीटकर उतारा मौत के घाट
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के भवानीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात होने से हर कोई सहम गया , जहा जमीनी विवाद में दो बेटों ने अपने पिता को पीटकर मौत के घाट उतार दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार दुखहरन पाल पुत्र रामलाल पाल निवासी भवानीपुर थाना विंध्याचल उम्र करीब-60 वर्ष के चार पुत्र व तीन पुत्रिया है , जिनमें दो पुत्र 1-सुरेश व 2-संतोष कि शादी दो सगी बहनों से हुआ है , बताया गया को करीब डेढ माह पुर्व दुखहरन पाल ने अपने जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया था , बेचे गये जमीन के पैसे की बात को लेकर बीती रात दुखहरन के दोनो पुत्र 1-सुरेश और 2-संतोष मिलाकर अपने पिता दुखहरन से मारपीट किया , मारपीट के दौरान पिता दुखहरन पाल बुरी तरह घायल हो गये , सूचना मिलने पर PRV 3716 मौके पर पहुंचकर घायल को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया , आज सबेरे करीब 05.00 बजे इलाज के दौरान दुखहरन की मृत्यू हो गया , मौके पर प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल पुलिस बल के साथ पहुचकर मृत्यक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया गया ,