मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने दुकान पर बैठे बच्चे को पास बुलाकर पूछा कुछ सवाल
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में दर्शन पूजन के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुकान पर बैठे बच्चे को देखकर मुस्कुराते हुए अपने पास उसे बुलाकर बच्चे से पूछा कौन सी कक्षा में पढ़ते हो , अब तो विन्ध्याचल में काफी भीड़ हो रही है , दुकान कैसी चल रही है , कमाई धमाई हो जाती है , इसपर बच्चा मुस्कुराकर योगी जी के पैरबको छूकर उनसे आशीर्वाद मांगा , दरसल विन्ध्याचल विन्ध्य कोरिडोर का स्थलीय निरीक्षण करते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ न्यू व्हीआईपी मार्ग के पास से गुजर रहे थे , तो उनकी नजर दुकान पर बैठे एक बच्चे पर पड़ गयी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्कुराते हुए बच्चे को अपने पास बुलाकर उससे पूछा कौन सी कक्षा में पढ़ते हो , नवरात्र में भीड़ ज्यादा हो रही है , दुकान कैसी चल रही है , बच्चे ने प्रसन्नता पूर्वक योगी के पैर छूकर आशीर्वाद मांगा , मुख्यमंत्री की इस उदारता की चर्चा विन्ध्याचल क्षेत्र में काफी लोग करते नजर आए ,