मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के बघौरा नहर किनारे धनबाद जाने के लिए घर से निकले युवक का मिला शव
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम जासा बघौरा नहर किनारे आज 25 वर्षीय युवक अमितेश कुमार सिंह का शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गया , बताया जा रहा है अमितेश को उसके घर के वाले धनबाद जाने के लिए ट्रेन में बैठाया था , लेकिन परिजन द्वारा ये भी बताया गया कि मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर युवक उतर गया , विन्ध्याचल के ग्राम जासा बघौरा नहर किनारे आज उसका शव मिला , सूत्रों की माने तो युवक का गला दबाकर हत्या करने जैसा लग रहा है , पुलिस जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जासा बघौरा नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब-25 वर्ष का शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी फील्ड यूनिट , डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया गया तो मृतक की पहचान अमितेश कुमार सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल के रूप में हुई , बरहाल पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही किया गया , थाना विन्ध्याचल पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर साक्ष्य की जांच कर हत्यारे के गिरेबान तक पहुचने का प्रयास किया जा रहा है ,