मिर्ज़ापुर विजयादशमी के दिन भी मड़िहान विधायक जनता के सुख दुख में शामिल होने क्षेत्र में पहुचे
मिर्ज़ापुर असत्य पर सत्य की विजय , विजयादशमी त्योहार के दिन भी मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुचकर सुख दुख में शामिल हुए , पूरे जनपद के क्षेत्र में दुःख खबर की जानकारी होंते ही अपनी शोक संवेदना प्रकट करने जनता के सबसे बड़े सेवक मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज पहाड़ी ब्लाक में इंद्र बहादुर पांडेय के पिता के निधन की दुःखद खबर सुनकर उनके आवास पर पहुच परिजन से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया , उसके बाद चुनार के ग्राम भरेहटा में मनोज कुमार के यहा आयोजित कथा पूजन में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हुए राजगढ़ के गोल्हनपुर पहुचे क्षेत्रवासियों का हाल जानते हुए क्षेत्र में होने वाले अन्य विकास पर चर्चा कर किया , इस अवसर पर ग्राम प्रधान इंश पटेल सहित भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे ,