मिर्ज़ापुर विंध्याचल माता के मंदिर मे नागपंचमी को जुटेंगे देश एवं प्रदेश के नामचीन कलाकार
मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी माता के मंदिर मे नागपंचमी को देश एवं प्रदेश के नामचीन कलाकार अपने भजन से माता के दरबार में आने भक्तो का भक्तिमय करेंगे , मिली जानकारी के अनुसार विंध्याचल माता के मंदिर प्रांगण में श्री विन्ध्य नागपंचमी वार्षिकोत्सव पूजन कार्यक्रम समिति के द्वारा नागपंचमी पर आयोजित किया जाएगा , जिसमे मां विंध्यवासिनी देवी की भव्य आरती, श्रृंगार पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ भंडारा एवं भव्य देवी जागरण आयोजित किया जाएगा , इस कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के नामी कलाकारों द्वारा मां के दरबार को भक्तिमय करेंगे , इस कार्यक्रम में भजन सम्राट भरत व्यास बिरहा गायक विजय लाल यादव, काव्या कृष्णमूर्ति सहित कई नामी कलाकारों द्वारा मां के चरणों में अपनी हाजिरी लगाएंगे ,