मिर्ज़ापुर विंध्याचल गैपुरा के पास भीषण सड़क हादसा बस और ऑटो लोडर में टक्कर तीन की मौत दर्जन भर घायल
मिर्ज़ापुर थाना विंध्याचल क्षेत्र गैपुरा चौकी के खम्हरिया गांव के पास आज सुबह 6 बजे के आस पास तीर्थयात्री बस और लोडर ऑटो रिक्शा में आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी , जिसमे आटो सवार तीन लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, तो वही दर्जन भर लोग घायल हो गए, भीषण दुर्घटना की टक्कर सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दिया, सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए सर्रोई सीएचसी भेजा , घायलों में एक की हालत गंभीर बताया गया, मिली जानकारी के अनुसार थाना विंध्याचल क्षेत्र गैपुरा चौकी के खम्हरिया गांव के पास आज रविवार सुबह 6 बजे मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ने मालवाहक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी, मालवाहक आटो रिक्शा पर सभी दर्शनार्थी थे, जो प्रयागराज कडेधाम से दर्शन पूजन कर विंध्याचल दर्शन पूजन करने आ रहे थे, थाना विंध्याचल क्षेत्र के गैपुरा चौकी के खम्हरिया गांव के पास हादसा हो गया, जिसमे तीन दर्शनार्थियों की मौत हो गयी, घायलो का सीएचसी में प्रथम उपचार के बाद सभी को मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया, जिसमे एक बच्चे की हालत गंभीर बताया गया, लोडर ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग प्रयगराज के सराय मेमराज के रहने वाले थे, जो प्रयागराज के कड़े मानिकघाम से दर्शन पूजन कर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे, मालवाहक ऑटो रिक्शा में कुल 15 लोग सवार थे, मिर्ज़ापुर से प्रयागराज की तरफ जा रही अज्ञात तीर्थयात्री बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालवाहक ऑटो रिक्शा,वUP 70 KT 3686 के परखच्चे उड़ गए , ऑटो लोडर में सवार 1.कालू चौहान उम्र करीब 60 वर्ष, 2.फोटो देवी पत्नी राधेश्याम उम्र करीब 52 वर्ष, 3.रमेश पुत्र मुलायम उम्र करीब 28 वर्ष समस्त निवासीगण थानापुर जनपद प्रयागराज की मृत्यु हो गयी है , तो वही 1.आशा देवी पत्नी वृद्धी प्रसाद, 2.बुल्ले चौहान पुत्र लालता प्रसाद, 3.विजय बहादुर चौहान पुत्र कल्लू, 4.सोमवती देवी पत्नी विजय बहादुर, 5.कुन्दन पुत्र विजय बहादुर, 6. मुलायम चौहान पुत्र राधेश्याम व 6-7 छोटे बच्चे घायल हो गये , सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण एवं थाना विन्ध्याचल, जिगना व लालगंज पुलिस पहुंचकर घायलो को इलाज के लिए जिला मण्डलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर भिजवाया गया, तो वही मृत के शव को कब्जें में लेकर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा की गयी ,