मिर्ज़ापुर लालगंज पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में महिला के पति को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थान लालगंज पुलिस ने आज दहेज हत्या के मामले में मृत्यक महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा , थाना लालगंज जगन सिंह पुत्र जोखन सिंह निवासी दुर्जनीपुर थाना ड्रमण्डगंज द्वारा 30 ,12 ,2021 को लिखित तहरीर दिया की उनकी पुत्री को ससुरालीजन द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा , बाद में उसकी हत्या कर दिया गया , पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए , अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र रामआसरे सिंह (पति) निवासी मेवड़ी थाना लालगंज को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,