मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक लखनऊ से लौटते ही अपने मामा के निधन पर शोक प्रकट करने पहुचे
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बीती रात लखनऊ से लौटते ही आज अपने मामा राम खेलावन सिंह के निधन पर उनके निवास ग्राम भावां पहुचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि रामखेलावन सिंह मेरे मामा के निधन से मेरी अपूरणीय क्षति है , वे बड़े ही सरल स्वभाव के धनी और मिलनसार के साथ एक बड़े समाजसेवी थे , मेरे मामा के निधन से मेरी भारी अपूरणीय क्षति है , उसके बाद विधायक जी ग्राम पचोखरा में अनमोल सिंह निवास पर पहुचकर उनके पिता के निधन के तेरहवी मे शामिल होकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया , इस अवसर पर रामपाल सिंह , भोला सिंह , अनिल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ,