मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज सिटी ब्लॉक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया , आयोजित कार्यक्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण किया , आज मिर्ज़ापुर के सिटी ब्लॉक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था , इस अवसर पर विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी ने कहा कि हमारी भारत की सरकार एवं उत्तर प्रदेश की सरकार दिव्यांग जनों को माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के पखवाड़ा दिवस पर चलने , बोलने , सुनने , की मशीन एवं ट्राई साइकिल निःशुल्क वितरण आज किया गया , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में दिव्यांगजनो को विशेष अनुदान एवं प्रोत्साहन देकर उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है , कार्यक्रम में नगर विधायक , जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया , भाजपा जिला महामंत्री संतोष गोयल , पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तर मौर्या , एवं जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश कुमार सोनकर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ,