मिर्ज़ापुर मड़िहान राजगढ़ में खाद्य विभाग ने मिल्क पाउडर से खोया बनते पाया दुकान को किया गया सीज
मिर्ज़ापुर जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आगामी त्योहार को देखते हुए छापेमारी शुरू कर दिया है , आज मड़िहान राजगढ़ क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य सामानों के शुद्धता को लेकर कई दुकानों पर छापेमारी किया , छापेमारी में एक दुकान की भट्टी पर मिल्क पाउडर से खोया बनते पाया , खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने उस दुकान को सीज कर दिया , आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर आगामी दीपावली , गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व , को देखते हुए आम जनमानस को शुध्द एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खोया , नमकीन , ड्राई फ्रूट , खाद्य तेल एवं वनस्पति , घी , विभिन्न प्रकार की मिठाइयां , रंगीन मीठे खिलौने , जैसे अन्य खाद्य पदार्थ की शुद्धता की जांच के लिए राजगढ़ तहसील एवम नगर क्षेत्र में विभिन्न बाजारों में दुकानों का निरीक्षण करते हुए 06 नमूने लिए गए , मड़िहान तहसील में विभिन्न खोया भट्ठियों का निरीक्षण किया गया , लूसा राजगढ़ में खोया भट्टी का निरीक्षण करने पहुची टीम को मौके पर मिल्क पाउडर से खोया बनाते पाया गया , खोया तथा मिल्क पाउडर का नमूना भरकर दुकान को सीज किया गया , साथ ही 6 किराना की दुकान का निरीक्षण करते हुए दो प्रतिष्ठानों से रंगीन खिलौना , नमकीन के नमूने भरे गए ,