मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र के किसान को विधायक ने निशुल्क बीज वितरण किया चेहरे पर दिखी खुशी
मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र के अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रो में आज क्षेत्रीय किसान को मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने खेती के लिए निःशुल्क बीज वितरण किया , निःशुल्क बीज पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी , दरसल कृषि विभाग द्वारा राजगढ़ के ग्राम-मटिहानी और पटेहरा में निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था , कार्यक्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुचकर किसानों को निःशुल्क सरसों का बीज वितरण किया , किसानों को संबोधित करते हुए विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश एवं भारत की सरकार किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखते हुए अच्छे किस्म के बीज निःशुल्क हर ब्लॉक के माध्यम से किसानों को दिया जा रहा है , जिससे किसानों के खेत मे पैदावार ज्यादा से ज्यादा हो सके , उनके आमदनी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके , किसान खुश रहेगा तो देश खुश रहेगा ,