मिर्ज़ापुर मकर संक्रांति पर वृद्धाश्रम में भारत विकास परिषद द्वारा खिचड़ी वितरित किया गया
मिर्ज़ापुर मकर संक्रांति के अवसर पर आज विन्ध्याचल के पटेगरा नाला स्थित वृद्धाश्रम में भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा के द्वारा वृद्धों को खिचड़ी वितरित किया गया , मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा के सदस्य विन्ध्याचल पटेगरा नाला स्थित वृद्धाश्रम पहुचकर गुड़ का सामान जिसमे लाई पट्टी , लाई के लड्डू , रामदाना , गजक , बादाम पट्टी , चना पट्टी आदि खाने का सामान वृद्ध लोगो को को दिया , इस वृद्धाश्रम मे करीब 60 पुरुष एवं महिलाये रहा करती है , भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा के सदस्य ललित मोहन खंडेलवाल ने बताया कि वृद्ध समान पिता एवं माता समान माता की सेवाभाव के तहत हम संस्था द्वारा ऐसा कार्यक्रम हमेशा किया जाता है , कार्यक्रम मे गोपी मोहन , विनोद केसरवानी , दीपक केसरी , रामेश्वर चौरसिया , ललित मोहन खंडेलवाल , धीरज सोनी , राम जी गुप्ता , पंकज खत्री के साथ और भी लोग मौजूद रहे ,