मिर्ज़ापुर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के साथ मड़िहान विधायक ने गांधी जयंती पर खादी के कपड़े खरीदे
मिर्ज़ापुर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के साथ मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर वासलीगंज स्थित खादी की दुकान पर जाकर खादी के कपड़े खरीदते हुए सत्य और अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया , ऐसे मौके पर मड़िहान विधायक ने कहा कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा शान्ति और संवैधानिक उपायों से हर मसले का उपाय निकाला कर देश को आजादी दिलाया , हम सभी लोगो को उनके बताये हुए रास्ते पर मार्ग पर चलना चाहिए , इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल , एमएलसी विनीत सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष , नगर विधायक सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे ,