मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र में अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर माँ बेटे बुरी तरह घायल
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र मझरा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने जा रहे बाइक सवार को मारी टक्कर जिसमे बाइक चला रहा युवक व पीछे बैठी उसकी माँ दोनो लोग बुरी तरह से घायल हो गए , मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र नरेंद्र लाल अपनी माँ शकुंतला देवी के साथ मिर्ज़ापुर शहर में आ रहा था , तभी थाना पड़री क्षेत्र मझरा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया , जिसमे माँ , बेटे दोनो बुरी तरह से घायल हो गए , स्थानीय लोगो की मदद से दोनो घायलों को इलाज के लिए मिर्ज़ापुर ट्रामा सेंटर लाया गया , जहा डॉक्टरों द्वारा दोनो घायलो का ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है ,