मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में गंगानदी से आसमान की ओर दिखा अदभुत नजारा लोगो की लगी भीड़
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम गौरा के परमानपुर गंगाघाट पर कल शुक्रवार की शाम 04 बजकर 09 मिनट पर ग्रामीणों को गंगानदी से आसमान की ओर एक अदभुत नजारा देखने को मिला, जिसे स्थानीय लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर वीडियो वायरल कर दिया, बताया गया कि शुक्रवार की शाम कुछ लोग परमानपुर गंगा घाट की ओर टहल ने गए थे, कि शाम 04 बजे आसमान में दूसरी तरफ से बादल आना शुरू हुआ, देखते ही देखते 04 बजकर 09 मिनट पर आसमान का बादल गंगानदी का पानी ऊपर खींचने लगा, मौके पर मौजूद लोगो ने गंगा और आसमान के बीच अदभुत नजारा को देख वीडियो बना वायरल कर दिया,