मिर्ज़ापुर सिटी ब्लॉक के एक सूखे कुएं में गिरा सियार वन विभाग के पास बाहर निकालने के सामान नही
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनंतरामपट्टी सिटी ब्लॉक के एक सूखे कुएं में बीते दो दिनों से जंगल से भटककर आया एक सियार गिर गया है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी लेकिन अभी तक सियार को कुएं से बाहर निकाला नहीं जा सका, आज पहुंची वन विभाग टीम के पास सियार को बाहर निकालने के सामान मौजूद नही था, वन विभाग टीम सियार को बाहर निकलने के लिए उल्टा ग्रामीणों से सामान की मांग करने लगे, नही मिलने पर खाली हाथ लौट गए,