मिर्ज़ापुर थाना चील्ह में तैनात दरोगा अनिल ओझा अपने कमरे में फांसी लगाकर किया आत्महत्या
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह में तैनात दरोगा अनिल कुमार ओझा ने अपने आज दोपहर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, उनके आत्महत्या करने की जानकारी लगते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया, सूचना लगते ही एसपी सिटी नितेश कुमार, सीओ सदर अमर बहादुर सहित पुलिस के आलाधिकारी और फॉरेंसिक टीम आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा अनिल कुमार ओझा काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे, शुरुआती जांच में भी उनके मानसिक तनाव की बात सामने आ रही है, बताया गया कि अनिल ओझा सुबह करीब करीब 9:30 बजे थाने के मेस से खाना लेकर अपने कमरे पर गए थे, उसके बाद दोपहर 12 बजे के आस पास उनके फांसी लगाने की सूचना पुलिस महकमे को मिली, उनका शव पंखे से रस्सी के सहारे लटक रहा था, अनिल ओझा जनपद प्रतापगढ़ के थाना मकरी क्षेत्र के रहने वाले थे, दो साल बाद 2027 में वह रिटायर होने वाले थे, उनके आत्महत्या की खबर पुलिस ने परिवार वालो को भेज दिया है, आत्महत्या के पीछे की वजह का अभी स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हुआ है ,