मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने सभासदों के साथ सदन की बैठक किया सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पास
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज दोपहर लालडिग्गी के प्रधान कार्यालय पर सभी सभासदों के साथ सदन की बैठक किया , सभी सभासदों ने बैठक में पेश किए गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से बिना शोर शराबे के पास कर दिया , सदन की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गयी , जिसमे मुख्य रूप से विंध्याचल में विन्ध्य कॉरिडोर के निर्माण को देखते हुये जिस तरह से दर्शनार्थियों को संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है , दर्शनार्थियो को बेहतर सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए , विंध्याचल और शिवपुर की सफाई व्यवस्था को निजी संस्था को सौपने पर और साथ ही उत्तर-प्रदेश सरकार के आदेश पर वाहनों पर अनुज्ञा शुल्क लगाने का भी प्रस्ताव पेश किया गया , सरकार के आदेश पर ऑटो रिक्शा दो सीटर के लिये 360 रुपये प्रति वर्ष , सात सीटर से 720 रुपये प्रति वर्ष , चार सीटर से 1500 रुपये प्रति वर्ष , तो वही मिनी बस से 1500 रुपये प्रति वर्ष और बड़ी बस के लिये 2500 रुपया प्रति वर्ष अनुज्ञा शुल्क लगाना निर्धारित किया गया , सदन में शामिल सभी सभासदों ने सर्वसम्मति के साथ इन दोनों प्रस्तावों को पास कर दिया , तो वही पलिका की आय बढ़ाने के लिए पालिका द्वारा निर्मित दुकानों एवं पालिका की आवंटित भूमि से किराया वसूली में अब वर्ग फुट के आधार पर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया , निजी वाहन स्टैण्डों को अनुमति देने के निर्णय का भी प्रस्ताव एकमत होकर सदन में पास किया गया , सदन की बैठक शुरू होने से पहले पूर्व सभासद सुनील जायसवाल की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी गयी , नगर में विकास कार्यों को और तेज गति से कराने को लेकर सदन में चर्चा की गयी है , सदन में शामिल सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को पास किया , बैठक में सभी वार्ड के सभासदों के साथ अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता , कर निर्धारण अधिकारी अरबिन्द यादव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे ,