मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने दो पहलवानों के हाथ को मिला कुश्ती दंगल का कराया शुरुआत
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज कोन ब्लॉक के मुजेहरा खुर्द गांव में आयोजित कुश्ती दंगल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचकर फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया , पालिका अध्यक्ष ने अखाड़े में दो पहलवानों के बीच हाथ को मिला कर पहलवानों के बीच दंगल की शुरुआत कराया , आयोजको के बीच बैठकर लड़ रहे पहलवानों के दंगल का आनन्द लेते रहे , दरसल पिछले कई सालों से मुजेहरा खुर्द ग्राम के मैदान में कुश्ती का आयोजन होता आ रहा है , आज के इस दंगल में आस-पास के गांवो के साथ अलग अलग जनपदो महाराजगंज कछवा , वाराणसी , भदोही , प्रयागराज जैसे अन्य जनपद के पहलवानो ने आज दंगल में अपनी जोर आजमाइश आजमाने के लिए कोन ब्लॉक के मुजेहरा खुर्द गांव में आयोजित दंगल में भाग लिया , दंगल का आनन्द उठाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने दर्शकों और कुश्ती के पहलवानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कुश्ती मिर्ज़ापुर का पारंपरिक खेल है , जो जनपद के कई स्थानों पर आज भी आयोजन किया जाता है , भारत के पहलवानों ने ओलंपिक गेम और अन्य विश्वस्तरीय प्रतियोगितायो में कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन किया है , इन पहलवानों ने देश को कई मेडल दिलवाकर देश का नाम को वैश्विक पटल पर ऊंचा किया है , हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठाये है , मिर्जापुर जनपद में प्रतिभाओं की कमी नही है मुझे पूर्ण विश्वास है आने वाले समय मे हमारे जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ी निश्चित ही जिले का नाम को रौशन करेंगे , इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह , लवकुश दुबे , रुद्रेश सिंह , विजय सिंह , पप्पू सिंह के साथ तमाम अन्य लोग मौजूद रहे ,