मिर्ज़ापुर पद्मश्री व प्रसिद्ध कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल श्रद्धांजली देने पहुंची
मिर्ज़ापुर पद्मश्री व प्रसिद्ध कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव को आज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजली अर्पित किया, कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी, उन्होंने शनिवार की देर शाम करीब 5:55 मिनट पर अपने जीवन की आखिरी सांस लेते हुए सब को अलविदा कह गयी , दुःखद समाचार मिलते ही आज अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल उनके निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाते हुए, उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पा अर्पित कर श्रद्धांजलि दी , अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पद्मश्री अजीत श्रीवास्तव जी के निधन का बहुत ही दुखद समाचार मुझे मिला है, हमारे जिले का नाम उन्होंने पूरे देश में रौशन किया, और आज इतनी बड़ी प्रतिभा हमारे देश में नहीं रही है, मैं अपना दल व भाजपा परिवार की ओर से नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं , उनका जाना कला जगत के लिए और हमारे जनपद मिर्जापुर के लिए एक अपूर्णीय क्षति है , उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में उन्हें हिम्मत दे,