मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष ने गंगा नदी में छोड़ी विभिन्न प्रजातियों की लाखो मछलियां
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज रिवर रैचिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि नगर के नारघाट पहुचकर गंगा नदी में विभिन्न प्रजातियों की लाखो मछलियां को छोड़ा , राष्ट्रीय मात्सिकी विकास बोर्ड द्वारा आयोजित मत्स्य बीज संचय कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष ने गंगा नदी में मछलियों को छोड़कर गंगा नदी में छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनांतर्गत राष्ट्रीय मात्सिकी विकास बोर्ड भारत सरकार द्वारा रिवर रैचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , सहायक निदेशक मत्स्य ने कहा कि शासन द्वारा मिर्ज़ापुर में तीन लाख भारतीय मेजर कॉर्प मत्स्य प्रजाति की मछलियां गंगा नदी में संचित करने का रखा गया है , जिसमे प्रथम चरण में चालीस हजार मछलियों का संचय गंगा नदी में किया जा चुका है , तो वही आज द्वितीय चरण में एक लाख मछलियों का संचय नारघाट पर गंगा नदी में पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया , मछलियों के संचय करने से जहा संकटग्रस्त मछलियों की संख्या में वृद्धि होगी साथ ही मत्स्य उत्पादन भी बढ़ेगा , इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि नन्दलाल बिन्द , जगन बिन्द , प्रभात बिन्द , असिस्टेंट डायरेक्टर फिशरीश राजीव कुमार गुप्ता , सहित और भी ल9ग मौजूद रहे ,