मिर्ज़ापुर नगर के डंगहर क्षेत्र के अशोक टेन्ट हाउस से 2 बाल किशोर श्रमिकों को मुक्त कराया गया
मिर्ज़ापुर विकास भवन पथरहिया में आयोजित रवि गोष्ठी कार्यक्रम में टेन्ट व्यवस्था संचालक हिमांशु गौतम जिनका अशोक टेन्ट हाउस के नाम से डंगहर में ही कारोबार है , टेन्ट हाउस का कार्य कर रहे 02 बाल किशोर श्रमिकों को देख मुख्य विकास अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए , श्रम विभाग को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया , श्रम विभाग के निमेष कुमार पाण्डेय , श्रम प्रवर्तन अधिकारी कौशलेन्द्र कुमार सिंह , श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए , दोनो किशोर श्रमिकों- 1 गोलू पुत्र फूलचन्द, उम्र- 15 वर्ष, निवासी- डंगहर , 2. आदित्य पुत्र स्व0 सोनू उम्र- 16 वर्ष निवासी- डंगहर दोनो को बाल किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 2016 के अंतर्गत चाईल्ड लाईन के माध्यम से उनके अभिभावकों को सौंप दिया , सेवायोजक के विरूद्ध अग्रिम कानूनों कार्यवाही शुरू कर दिया गया ,