मिर्ज़ापुर नगर के डंकीनगंज से कल चोरी हुई बाइक को उसी स्थान पर रात को खड़ी कर चोर हुए फरार
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के डंकीनगंज शिव इंटर कॉलेज के सामने से थाना पड़री क्षेत्र के रहने वाले एक राजगीर मित्री की मोटरसाइकिल को चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था , बताया गया कि राजगीर मिस्त्री शिव इंटर कालेज के पास बन रहे एक मकान में राजगीर का काम करते समय अपनी मोटरसाइकिल को घर के बाहर शिव इंटर कालेज के पास खड़ा कर काम कर रहा था , शाम को काम खत्म कर बाहर निकला तो उसकी गाड़ी गायब थी , काफ़ी खोजबीन के बावजूद गाड़ी नही मिली , तो डंकीनगंज पुलिस चौकी को इसकी सूचना दिया , बीती रात को चोरी हुई बाइक को चोरों द्वारा शिव इंटर कालेज के उसी स्थान पर खड़ी कर चोर फरार हो गए , जब सुबह लोग सोकर उठे तो देखा कि चोरी हुई मोटरसाइकिल अपनी जगह पर खड़ी है , लोगो द्वारा राजगीर मिस्त्री उसकी बाइक मिलने की सूचना दिया गया तो वह खुशी से झूम गया ,