मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र में जुआ खेलते चार गिरफ्तार मौके से कैश व मोबाइल बरामद
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र में जुआ खेलते हुए चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर मौके से 3480 रुपये नगद ,05 मोबाइल फोन व 52 ताश के पत्ते बरामद किया , मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे, 1. शुभम मलिक पुत्र कलेक्टर निवासी सबरी थाना कोतवाली कटरा, 2. शुभम पुत्र रमेश उर्फ बडकू निवासी सबरी चुंगी थाना कोतवली कटरा, 3. मनीश यादव पुत्र राजेश यादव निवासी बैरहवा चौराहा थाना कोतवाली कटरा, व 4. लल्लू सोनकर पुत्र कल्ली निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर जामा तलाशी 3480 रुपया, 05 मोबाइल व 52 ताश के पत्ते बरामद किया , सभी के खिलाफ धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा पूरा की गयी ,