मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र में आपसी कहा सुनी के बीच हुई मारपीट में दर्जनों घायल
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के मझवा पत्तिकेपुरा गांव में बीती रात कुछ बात को लेकर आपसी कहा सुनी के बीच जमकर मारपीट में करीब दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए , मिली जानकारी के अनुसार पांच घायलों की हालत नाजुक बताया गया है , बताया गया कि कछवा क्षेत्र के मझवा पत्तिकेपुरा गांव में बनारसी के यहां शुक्रवार की रात लड़की की बारात आई थी , इसी गांव के रहने वाले दो युवकों के बीच दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर कहा सुनी और गाली गलौज हुआ था , उसी में से एक पक्ष शादी समारोह में शामिल होने पहुचा था , जब वह अपने घर की तरफ जा रहा था , तो रास्ते मे दूसरे पक्ष के विपक्षियों ने लाठी डंडा के साथ उस पर हमला कर दिया बीच बचाब करने जो भी आया सभी को विपक्षियों ने पीटना शुरू कर दिया , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मारपीट की घटना में करीब 14 लोग घायल हो गए है , जिसमे 5 लोगो को गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी हालत गम्भीर बताया गया , मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की बात कही गई है ,