मिर्ज़ापुर ड्रमंडगंज घाटी बड़का घुमान बना डेंजर जोन डम्पर ट्रक पलटा दो की मौत
मिर्ज़ापुर थाना ड्रमंडगंज क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी के बड़का घुमान डेंजर जोन बन चुका है , बड़का घुमान मोड़ पर आये दिन कोई न कोई ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक घाटी पर पलट जाया करता है , अब तक घाटी का बड़का घुमान डेंजर जोन पर दुर्घटना में कई लोगो अपनी जान गवा बैठे है , आज पुनः ड्रमंडगंज घाटी के बड़का घुमान डेंजर जोन के पास अनियंत्रित होकर पलटी हाइवा ट्रक पलट गयी , जिसके चालक व सहचालक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की बाकी कार्यवाही करती रही , मिली जानकारी के अनुसार डम्पर ट्रक हाइवा जो कोयला लादकर जा रहा था , ड्रमंडगंज घाटी के बड़का घुमान मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गया , चालक व सहचालक दोनो बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला मंडली अस्पताल भेजा गया , इलाज के दौरान दोनो की मौत हो गयी , एक कि पहचान आजम खान पुत्र जहीरुद्दीन उम्र 23 वर्ष दूसरे मृत्यक की पहचान अभी नही हो सकी पुलिस प्रयास कर रही है ,