मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नवरात्र मेला को लेकर किया निरीक्षण
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल शुरू होने वाले नवरात्र मेला में श्रद्धालुओ की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विन्ध्याचल क्षेत्र के अष्टभुजा मंदिर व काली खोह मन्दिर क्षेत्र का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने निरीक्षण करते हुए आने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया , तो वही अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने पुलिस बल के साथ मां विन्ध्यवासिनी मंदिर क्षेत्र में दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया , इस दौरान विन्ध्यधाम परिसर अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्रांर्गत पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया गया, अवैध पार्किंग स्थलों के संचालन करने व निर्धारित पार्किंग शुल्क से ज्यादा शुल्क वसुलने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया , उक्त निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी विंध्यधाम सुरक्षा, यातायात प्रभारी सहित पुलिस बल के सत्वअन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ,