मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट और शहीद उद्यान में किया ध्वजारोहण
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट उसके बाद शहीद उद्यान में पहुंचकर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि देने के बाद सब को 78वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, आज सुबह मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वज फहराया, इस खास अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि हमें यह आजादी बड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद मिली है, और इसे बनाए रखने का दायित्व देश की भावी पीढ़ी पर है, उन्होंने बताया कि हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं , आगे जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय भावना के साथ किया गया कार्य खुद के विकास और समाज के उत्थान में सहायक होता है ,