मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने छठ पूजा के मद्देनजर घाटों पर महिलाओं की सुविधा का किया निरीक्षण
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने छठ पूजा के मद्देनजर आज नगर क्षेत्र के कई घाटों पर साफ सफाई के साथ महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान व अन्य बुनियादी सुविधाओ का क निरीक्षण किया , जिलाधिकारी ने निरीक्षण की शुरुआत विन्ध्याचल के पक्का घाट से शुरू किया , निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि विन्ध्याचल से लेकर मिर्ज़ापुर तक के सभी प्रमुख सभी घाटो पर सभी समुचित व्यवस्थायें दुरस्त करा दें , जिलाधिकारी ने नारघाट पहुचकर नगर पालिका परिषद के द्वारा कराये जा रहे साफ सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता ने बताया कि नारघाट , बरियाघाट , पक्का घाट सहित अन्य घाटों पर से सिल्ट हटाकर पर्याप्त साफ सफाई करायी गयी है , घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये स्थान भी बनवायें गये हैं , उन्होने कहा कि छठ पूजा के दौरान सभी घाटों पर अनवरत साफ सफाई के लिये कर्मियो की ड्यूटी लगा दी गयी हैं , उन्होने यह भी बताया कि स्नान के वक्त कोई गहरे पानी में न जाये उसके लिये पानी में बैरीकेटिंग लगाकर जाल भी लगा दिया गया हैं , जिलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह से सभी घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित करें , ताकि छठ पूजा के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पायें ,