मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र से गायब व्यक्ति का शव मिलने पर आरोपी पर गांव वालो ने किया हमला
मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र के जयपट्टी कलां के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र बाढ़ू राम जो गायब हो गए थे , गुमशुदगी की तहरीर पर पुलिस तलाश कर रही थी , पुलिस जांच के आधार पर गांव के ही एक घर की तलाशी लेने पर गायब व्यक्ति के शव को उसी घर से पुलिस ने बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जमालपुर पर संतोष कुमार पुत्र बाढ़ू राम निवासी जयपट्टी कलां उम्र करीब 45 वर्ष की गुमशुदगी की सूचना पर जमालपुर पुलिस द्वारा ग्राम जयपट्टी कलां में जाकर जांच कर जानकारी की गयी तो गुमशुदा व्यक्ति संतोष कुमार का शव गांव के ही रविन्द्र गौड़ पुत्र स्व0 रामलाल के घर से बरामद किया गया , शव मिलने की सूचना पर आक्रोश में आकर गांव वाले आरोपी रविन्द्र गौड़ पर हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया , काफी मुश्किल से पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस संरक्षण में इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया ,