मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में हत्यारोपी पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जमालपुर क्षेत्र में बीते दिनों एक व्यक्ति को मारकर उसके शव को शौचालय की टंकी में रखने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर ले जाते समय उसके ऊपर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जमालपुर क्षेत्र के ग्राम जयपट्टी कलां में शौचालय की टंकी में शव रखने वाले आरोपी पर जान से मारने के नियत से हमला करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया , श्याम सुन्दर गौड पुत्र रामलाल गौड निवासी अलीनगर थाना चन्दौली के लिखित तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया , बीते दिनों संतोष कुमार पुत्र स्व0बाढू निवासी जयपट्टी कला थाना जमालपुर का रहने वाला अचानक गायब हो गया था , घर वाले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए थे , जांच में गायब व्यक्ति के शव को जब पुलिस बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार कर ले जा रही थी , तो वहां मौजूद भीड़ उग्र होकर रविन्द्र के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर घायल कर दि था , जिसको लेकर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में शंकर पुत्र भुल्लन सहित 15 नामजद लोग तथा 40 अज्ञ व्यक्तियो के खिलाफ मामला दर्ज किया था , आज पुलिस द्वारा 1-शंकर पुत्र भुल्लन, 2-राकेश कुमार पुत्र सरजू प्रसाद निवासीगण जयपट्टी थाना जमालपुर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,