मिर्ज़ापुर जनपद में अवैध परिवहन कर रहे 31 वाहनों पर बड़ी कार्यवाही 40 लाख जुर्माने की होगी वसूली
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज , सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन खान अधिकारी , तहसीलदार , लालगंज सर्वेक्षक खनिज विभाग , तथा प्रभारी निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से बीती रात विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच किया गया , जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र ISTP ओवरलोड परिवहन करने वाले 08 वाहनों को थाना लालगंज में तो वही 05 वाहनों को थाना ड्रमण्डगंज में सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये , साथ ही 15 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया , 03 वाहनों को थाना अहरौरा में सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिया , कुल 31 वाहनों को पकड़ा गया , सभी वाहनों से लगभग 40.50 लाख रुपये के राजस्व जुर्माना की वसूली की जायेगी , साथ ही वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रु0 25000 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है ,