मिर्ज़ापुर छठ पुजा पर घाटो की रौनक को देख लोगो ने पालिका अध्यक्ष और ईओ को दी बधाई
मिर्ज़ापुर छठ पूजा पर नगर के घाटो की रौनक देख कर लोगो के नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल और अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता को बेहतर साफ सफाई के साथ स्नान करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुये जालीदार बेरिकेटिंग जैसे अन्य सुविधा घाटों पर इन्तेजाम कराने पर लोगो ने बधाई दिया , इस बार छठ पूजा को लेकर नगर पालिका द्वारा घाटो पर विशेष साफ -सफाई अभियान चलाया था , घाटो पर तीन दिनों में शिल्ट हटवाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया था , घाट पर आने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुये जालीदार बेरिकेटिंग भी करवायी गयी , वही पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को सचेत भी किया जा रहा था , घाटो पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ कर घाटो को झालरों से सजाया भी गया था , वही महिलाओं के घाट पर चैंजिंग रूम , मोबाइल टॉयलेट , पानी के लिये टैंकर भी व्यवस्था की गयीं थी , घाटो पर श्रद्धालुओं के लिये पहली बार रंगोली सजावट की गयीं , घाट जाने वाले मार्गो पर एन्टी लार्वा और चुने का भी छिड़काव कराया गया था , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि छठ पूजा को देखते हुये पालिका द्वारा सराहनीय कार्य किया गया , घाटो पर साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर सुरक्षा के भी तमामं बंदोबस्त किये गये थे , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ त्यौहार महोत्सव को देखते हुये शासनस्तर पर की जा रही थी , पालिका द्वारा घाटो की सफाई के साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं दी गयी थी , स्वच्छ और गंगा बनाने की दृष्टि से इस बार अर्पण कलश की शुरुआत की गयी थी।कई लोगो ने व्यक्तिगत मिलकर छठ पूजा की सफलता के लिये पालिका को बधाई दी है ,