मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र से दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने सास ससुर और पति को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र से पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में आज लड़की के8 सास , ससुर , और पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार पर 14 अक्टूबर को खीर मोतिया देवी पत्नी मानिकलाल निवासिनी दुगौली थाना हनुमना जनपद रीवा म0प्र0 द्वारा लिखित तहरीर दिया कि उसकी पुत्री को ससुरालीजन द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था , बाद में उसकी हत्या कर दिया गया , जिसपर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए , क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चुनार ने नामजद अभियुक्त 1-कलिन्दर (पति) पुत्र बाबूलाल , 2-बाबूलाल (ससुर) पुत्र स्व0कल्लू , 3-शमला देवी (सास) पत्नी बाबूलाल निवासीगण जौगढ़ पतार थाना चुनार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,