मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाला वांरटी माफिया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र से पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले वांरटी माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार आपराधिक कृत्य करने वाला वांरटी माफिया भानू यादव उर्फ अजय यादव को थाना चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है , इसके ऊपर धारा 3 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम सहित कई मामलो में मुकदमा दर्ज है, न्यायालय में हाजिर नही होने पर वांरट जारी था , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गैंगेस्टर एक्ट का वारंटी भानू यादव उर्फ अजय यादव पुत्र जवाहिर लाल यादव निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,