मिर्ज़ापुर कोतवाली देहात क्षेत्र में नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव कर रहने वाले एक पिता ने अपनी पुत्री के साथ तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था , प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 अभियुक्तो के विरुद्ध मामला दर्ज कर नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी 01 - रामबाबू उर्फ पन्ना यादव पुत्र बऊ यादव तथा 02- रंजीत यादव पुत्र जगन्नाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया , जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिक लड़की को जबरन उसके घर से मोटरसाइकिल सवार उठाकर विंध्याचल इलाक़े में ले जाकर उसके साथ रात भर सामूहिक दुष्कर्म किया था , लड़की का पता मजदूरी का काम करता है वो काम पर गया था , और उसकी माँ किसी काम से बिहार गयी हुई थी , लड़की घर पर अकेली थी , जिसको दबंगो द्वारा घर में घुसकर जबरदस्ती पकड़कर बाइक पर बैठाकर विंध्याचल क्षेत्र के एक गांव में ले जाकर एक मकान में पूरी रात उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया , लड़की के परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत 18 अक्टूबर को ही कोतवाली देहात थाने में देकर मुकदमा दर्ज कराया था , पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज सामूहिक दुष्कर्म के दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ,