मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र से गायब युवती के लिखे नोट मिलने पर NDRF टीम गंगा नदी में कर रही तलाश
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र से गायब युवती के हाथों लिखे एक नोट मिलने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो NDRF टीम , एसडीआरएफ , फ्लड पीएसी व स्थानीय गोताखोरो की मदद से गायब युवती की तलाश गंगा नदी में पुलिस करा रही है , आज स्वयं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा कछवा पहुँचकर खोजी दलों के साथ वार्ता कर निरीक्षण किया , थाना कछवां पर युवती के गायब होने की परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी , पुलिस अधीक्षक द्वारा हटाया गया कि युवती को लगातार ढूढने का प्रयास किया जा रहा है , युवती का एक लिखित नोट भी मिला है जिसके आधार पर एनडीआरएफ , एसडीआरएफ , फ्लड पीएसी व स्थानीय गोताखोरो एवं अन्य माध्यमों से गंगा नदी में युवती को लगातार ढूढने का प्रयास किया जा रहा है , अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एसआइटी कमेटी गठित की गई है , जिसमे 03 निरीक्षक व 01 महिला निरीक्षक जांच कर रही है ,