मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में डीसीएम में लदी 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र में आज प्रभारी निरीक्षक कछवां व स्वाट , सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीसीएम ट्रक में लदी 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार आमामी त्यौहारो को ध्यान रखते हुए , अपराधियों , अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अभियान चलाया जा रहा है , उसी क्रम में कार्यवाही करते हुए में प्रभारी निरीक्षक कछवां वस्वाट , सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कछवां क्षेत्र से डीसीएम (टाटा) वाहन संख्या UP 16 DT 3644 की तलाशी लेने पर वाहन में लदी 150 पेटी में 1335 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मेकडावेल न0-1 ब्राण्ड बरामद किया , गिरफ्तार अभियुक्त विक्रम लाल पुत्र मांगी लाल निवासी गुड़भेली थाना बड़ोत जनपद सागर मध्यप्रदेश , उम्र करीब-35 वर्ष को कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,