मिर्ज़ापुर आरएसएस प्रमुख सक्तेशगढ़ अड़गड़ानन्द दर्शन कर पहुंचेंगे देवरहा हंस बाबा आश्रम
मिर्ज़ापुर में आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आ रहे है , वाराणसी से सीधा चुनार के सक्तेशगढ़ आश्रम में पहुचकर स्वामी अड़गड़ानन्द जी महराज का आशीर्वाद लेकर विन्ध्याचल स्थित देवरहा हंस बाबा के आश्रम पहुंचेंगे , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को देखते हुए विन्ध्याचल अटल चौराहा से लेकर देवरहा हंस बाबा के आश्रम तक के रास्तों को साफ-सफाई कर चमकाया जा रहा है , आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने दो दिवसीय दौरे पर मिर्ज़ापुर आ रहे है , दोपहर 12:15 मिनट पर चुनार के सक्तेशगढ़ आश्रम में पहुचकर स्वामी अड़गड़ानन्द जी महराज का आशीर्वाद लेकर वहा से सीधे विन्ध्याचल स्थित देवरहा हंस बाबा के आश्रम पहुंचेंगे , यहा संघ प्रमुख योग साधना धाम में विश्राम कर रात रुकेंगे , दूसरे दिन यानी कल शुक्रवार को सुबह आश्रम स्थित हनुमान मंदिर में पवनपुत्र हनुमान जी को 51 मन लड्डू का भोग लगाएंगे , उसके बाद हंस बाबा का आशीर्वाद लेकर मिली जानकारी के अनुसार सीधा माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे , जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आरएसएस प्रमुख के आने की सूचना को लेकर तैयारी में जुटा रहा ,