मिर्ज़ापुर अहरौरा पुलिस ने पैसा उड़ाने वाले तीन टप्पेबाज को धरदबोचा 49 हजार बरामद
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने आज लोगो के बाइक और साइकिल झोला या बैग से पैसा उड़ाने वाले तीन टप्पेबाज को धरदबोचा , उनके कब्जे से उड़ाए गये 49 हजार रुपये को बरामद कर तीनो अभियुक्तों को जेल भेजा , थाना अहरौरा पर अभिषेक गुप्ता पुत्र बनारसी गुप्ता निवासी बेलखरा थाना अहरौरा ने लिखित तहरीर दिया कि दुकान से घर आते समय मोटर साइकिल में टँगे झोले पर रखा 49,000- रू0 किसी ने निकल लिया , प्रभारी निरीक्षक अहरौरा कुमुद शेखर सिंह जांच कर रहे थे कि मुखबिर से मिली की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से ही 03 टप्पेबाज को मौके पर पहुचकर गिरफ्तार कर लिया , जिसमे 1- सूरज उर्फ प्रदुम्मन चौहान पुत्र स्व0 बचाऊ, 2. लक्की उर्फ विष्णु पटेल पुत्र रामचन्द्र, 3. संदीप उर्फ मन्टू चौहान पुत्र महगू चौहान सभी कटरा बौलिया थाना अहरौरा के रहने वाले है , उनके पास से सम्बन्धित का चोरी हुआ 48700 रू0 बरामद किया गया , थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेजा ,