मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार लोग घायल
मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग लिखनिया दरी मोड़ के पास आज रोडवेज बस की चपेट में आने से एक मोटर साइकिल पर सवार 4 लोग घायल हो गए , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अहरौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुची , घायलों में दो की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया , मिली जानकारी के अनुसार छातो निवासी अजय कुमार पुत्र बैजू उम्र 17 वर्ष , अजय कुमार गौतम पुत्र राम बिक्ष उम्र 21 वर्ष , अंकिता पुत्री सुशील उम्र 2 वर्ष , गीता उम्र 18 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर छातो से अहरौरा आ रहे थे , वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में मोटरसाइकिल आकर दुर्घटना हो गया , मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , अहरौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद अजय कुमार एवं अजय कुमार गौतम की स्थिति गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया , वही बस चालक बस लेकर भागने में कामयाब रहा ,