मिर्ज़ापुर अदालत से आज अलग अलग दो मामले में आरोपियो को सुनाई गयी सजा
मिर्ज़ापुर जनपद न्यायालय ने आज अलग अलग दो मामले में न्यायालय की दो अलग अलग बेंच ने दो आरोपियो को सजा सुनाई गई , एक आरोपी को आजीवन कारावास तो वही दूसरे आरोपी को 7 वर्ष की सजा के साथ अर्थ दंड भी लगाई गई , विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) अपर सत्र न्यायाधीश ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में आरोप सिद्ध होने परर माशंकर यादव उर्फ साधु यादव पुत्र लोल्लर उर्फ प्रमोद कुमार यादव निवासी महुआरी खुर्द थाना विंध्याचल को आजीवन कारावास व ₹ 45 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाया , तो वही न्यायालय ASJ/FTC-I ने दुष्कर्म के ही एक मामले में अभियुक्त कमलेश पुत्र फूलचन्द्र निवासी बहुती बनवारीपुर थाना लालगंज को 07 वर्ष का कठोर कारावास एवं ₹ 10 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी ,