मिर्जापुर मड़िहान तहसीलदार के पेशकार रामसहाय सिंह का जहरीले पदार्थ के सेवन करने से मौत
मिर्जापुर मड़िहान तहसीलदार के पेशकार रामसहाय सिंह द्वारा आज सुबह जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया गया , उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला मंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी , जानकारी के अनुसार पेशकार रामसहाय सिंह लगभग 25 वर्षों से मड़िहान तहसील में अर्दली से प्रमोशन होकर पेशकार पद पर कार्य कर रहे थे, बताया गया कि उनके सेवानिवृत्त होने में डेढ़ वर्ष का समय बचा हुआ था , आज सुबह लगभग नौ बजे के आस पास उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ,